नाटक ‘तेरे मेरे दरमियान’ का मंचन 4 अक्टूबर को

Ananya soch: The play Tere Mere Darmiyaan
अनन्य सोच। कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से नाटक “तेरे मेरे दरमियान” का मंचन 4 अक्टूबर 2025 को शाम 6:30 बजे रवीन्द्र मंच पर होगा. सुरेन्द्र वर्मा द्वारा लिखित और ऋषिकेश शर्मा द्वारा निर्देशित यह नाटक एक त्रिकोणीय प्रेमकहानी को दर्शाता है. इसमें एक महिला का पति से झूठ बोलकर प्रेम संबंधों में उलझना और उसके मरने के बाद रहस्यमयी सच का उजागर होना दर्शाया गया है. नाटक में महेश जिलोवा, अन्नपूर्णा शर्मा, मोहित शर्मा और भानु उदय अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगे.