आर्ट रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ 29 मार्च को

Ananya soch
अनन्य सोच। लंदन के मशहूर मल्टीडिसिप्लिनरी आर्टिस्ट अदेबायो बोलाजी की विशेष आर्ट रेजीडेंसी शोकेस ‘ऑरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को जयपुर के सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में होगा. सत्व थिएटर एंड आर्ट की संस्थापक और निदेशक रेणुका कुमार ने बताया कि ‘ओरिजिन’ भिन्नता की खोज और उनका जश्न मनाने का एक कलात्मक प्रयोग है. शोकेस में ‘डिफरेंस’ की थीम के बारे में बोलाजी ने बताया कि मैं ऐसे समूहों में रहकर बड़ा हुआ हूं जहां ऊपरी तौर पर मुझे संस्कृति जैसी चीजों के माध्यम से दूसरों से अलग रखा गया था.