बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कहा ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कहा ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा

Ananya soch: jaat movie's trailer launch event

अनन्य सोच। Bollywood actor Sunny Deol ने कहा ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा. ऐसे ही कई डायलॉग जाट फिल्म में सुनने को मिलेंगे. सनी ने ये बात सोमवार को राजमंदिर सिनेमा में अपनी अपकमिंग फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान कहीं. इस कार्यक्रम में उनके साथ film की starcast Actor Randeep Hooda, Vineet Kumar Singh, Film Director Gopichand मौजूद थे. 

सनी के लिए क्रेज़ी हुए फैंस

Bollywood actor Sunny Deol की एंट्री जैसे ही सिनेमा हॉल में हुई तो फैंस का जोश देखने लायक था. सनी के आते ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वहीं फैंस ने तेजाजी महाराज के जयकारे भी लगाए.

एक्टर Randeep Hooda ने कहा कि सनी का ढाई किलो का हाथ पांच किलो का होता जा रहा है. मूवी से पहले घुटने में चोट लग गई थी. फिल्म में काफी धमाकेदार एक्शन है, लेकिन इसका अहसास कभी नहीं हुआ. वहीं विनीत ने सनी पाजी के लिए एक गाना जाट का सुनाया. वहीं गोपीचंद ने कहा कि फिल्म के लिए सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है.