सिंगर वीणा मोदानी के निर्देशन में शहर के टैलेंट को मिलेगा बड़ा मंच
अनन्य सोच, जयपुर। शहर की जानी—मानी सिंगर और परफॉर्मर वीणा मोदानी ने टैलेंटेड लोगों को मंच देने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसे उन्होंने जयपुर रिद्म फेस्टिवल नाम दिया है। इसे वे फिर से लेकर आ रही है। इस फेस्ट में अलग—अलग विधाओं से जुड़े कलाकार, यंगस्टर्स और हर उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है और अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत कर सकते है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वीणा मोदानी अकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम पिछले कुछ साल से नियमित आयोजित किया जा रहा है। इसके रिजस्ट्रेशन जुलाई में भी जारी रहेंगे। इसमें प्रतिभागी डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल, स्टेंडअप कॉमेडी और बीट बॉक्सिंग सहित कई विधाओं में अपना टैलेंट शोकेस कर सकते है। वीणा मोदानी ने बताया कि हमने इस कार्यक्रम की टैग लाइन रखी है कि आपके हुनर में है दम तो मंच देंगे हम, ऐसे में युवाओं और प्रतिभाओं के लिए यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने क्रिएटिव अंदाज को पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे पहले भी जयपुर रिद्म फेस्ट में कई युवा और हुनरमंद कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर चुके है और बड़े—बड़े मंचों पर प्रस्तुति दे चुके है।
उन्होंने कहा कि संगीत में कॅरियर बनाने के लिए मैंने जो स्ट्रगल किया है, वह नए टैलेंटेड आर्टिस्ट न करें, इसके लिए मैं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देती हूं। बच्चों को डांस और संगीत की शिक्षा से उनके हूनर को चमकाने के लिए काम करती हूं। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मैं हमेशा से तैयार रहती हूं। उभरते कलाकारों को मंच देने के लिए जयपुर रिद्म फेस्ट की शुरुआत की है।