musical album 'Dhokha': म्यूज़िकल एलबम ‘धोखा’ के प्रमोशन के लिए टेरेंस, प्रीत और अमोल-अभिषेक पहुंचे जयपुर
जयपुर के टोंक रोड स्थित होटल में अल्बम की कास्ट ने किया प्रमोशन अपना सपना पूरा करने के साथ ही आर्थिक तौर पर बने आत्मनिर्भर - टेरेन्स लुईस
-musical album 'Dhokh:
अनन्य सोच, जयपुर। 16 साल की उम्र से घर-घर जाकर डांस सिखाया, तीन साल के होटल मैनजमेंट का कोर्स कर नौकरी की, ट्रैवल का शौक़ और भरे पूरे परिवार में पैसों की तंगी ने जीवन में बहुत कुछ सिखाया। मगर आज जो सुकून और मुकाम मुझे डांस ने दिया वो कुछ और नहीं दे पाता। ये कहना था बॉलीवुड के जाने-माने डान्सर, सिंगर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का, वे गुलाबी नगरी में अपना नया म्यूज़िक अल्बम ‘धोखा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ म्यूज़िक अल्बम की एक्ट्रेस प्रीत आनंद, प्रोड्यूसर रोहित कुमार और म्यूज़िक कम्पोज़र अमोल और अभिषेक टोंक रोड स्थित होटल बेला कासा में मीडिया से रूबरू हुए।
शुरुआती के दिनों में नचनिया के नाम से चिढ़ाते थे लोग -
रिएलिटी शोज़ में जज के तौर पर दिखने वाले टेरेंस आज हर घर का लोकप्रिय नाम बन चुके है, ऐसे में टेरेंस अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए कहते है कि डांस के प्रति मेरा बचपन से ही दीवानापन था। जब लोग मुझे नाचते हुए देखते थे तो नचनिया कहके मज़ाक़ बनाते थे। मगर मैंने किसी की परवाह नहीं की, मैंने अपने डांस के आदर्श एक्टर गोविन्दा और जितेंद्र को रोल मॉडल माना और सब पीछे छोड़ दिया। मुझे शुरू से पता था कि जीवन में देखा गया हर सपना मेरा डांस मुझे पूरा करके देगा। उस जमाने में लड़कों को नाचते देख लोग बहुत अजीब व्यवहार करते थे और नाचना सिर्फ़ लड़कियों का अधिकार समझा जाता था, लेकिन मैंने उन सभी मानसिकताओं को अपने से हमेशा दूर रखा। आज की पीढ़ी को भी मैं यहीं हिदायत दूंगा कि अपने सपने पूरे करो मगर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो पहले उस पर काम करो और परिवार को साथ ले कर चलो।
बॉलीवुड फ़ैन हूं, इस अल्बम से अपनी पूरी कसर निकाली -
कंटेम्प्ररी किंग के नाम से प्रसिद्ध टेरेंस ने आगे बताया है कि मैं बचपन से बहुत बड़ा बॉलीवुड फ़ैन हूं। बॉलीवुड के गानों पर ही थिरकते हुए मैंने डान्सर बनने का सपना देखा था। जब इस अल्बम को तेयार कर रहे थे तब भी मैं अपना बॉलीवुड डान्सिंग का सपना पूरा करना चाहता था। गाने का नाम ‘धोखा’ होते हुए भी इसमें दुःख दर्द ना दिखाते हुए डांस और मस्ती दिखेगी। मेरे ही स्टूडेंट ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है और इसके डांस स्टेप्स पर हमने काफ़ी काम किया। लोगों का गाने के प्रति काफ़ी प्यार भी मिल रहा है, सिर्फ दो दिन में गाने को यूट्यूब पर डेढ़ मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके है।