Sangeet sansthan: संगीत संस्थान में हुआ 'राम सुमिर मन' का आयोजन
Sangeet sansthan: विद्यार्थियों ने किया राम का गुणगान
Ananya soch: Sangeet sansthan
अनन्य सोच। Sangeet sansthan: अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा (All India Educational Federation Higher Education) तथा स्थानीय इकाई राजस्थान संगीत संस्थान के तत्वाधान में नवसंवत्सर , नवरात्रि तथा रामनवमी के उपलक्ष्य में 'राम सुमिर मन' के नाम से एक भजन सभा का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर दीपक शर्मा अध्यक्ष अ.भा.शै.म.सं, प्रोफेसर शिव शरण कौशिक प्रभारी जयपुर संभाग, डॉक्टर नंद सिंह नरूका, पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी चयन आयोग राजस्थान तथा गणमान्य अतिथि मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन प्रो.सीमा सक्सेना द्वारा किया गया. प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत संस्थान के विद्यार्थियों ने तथा प्रो. विजयेंद्र गौतम, प्रो. सीमा सक्सेना, प्रो.सुनीता श्रीमाली, डॉ. गौरव जैन व माधव सक्सेना ने भजन प्रस्तुतियां दीं. प्रो. सुनीता श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया.