Rajasthani web series Vakil Sahiba: राजस्थानी वेब सीरीज वकील साहिबा स्टेज ऐप पर रिलीज
web series Vakil Sahiba: राजस्थानी स्टेज की नयी वेब सीरीज वकील साहिबा की स्क्रीनिंग में पधारे नामी राजस्थानी कलाकार
Ananya soch: Rajasthani web series Vakil sahiba
अनन्य सोच, जयपुर। Rajasthani web series Vakil Sahiba: ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप की नई राजस्थानी वेब सीरीज 'वकील साहिबा' (web series Vakil Sahiba) का झालाना डूँगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में स्क्रीनिंग के साथ में रिलीज की गई. इस मौके पर rajasthani Stage App इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट के साथ साथ app के ऑफिशियल मेंबर्स और राजस्थानी आर्टिस्ट्स उपस्थित रहे.
सामाजिक मुद्दों को दर्शाती है वकील साहिबा (Vakil Sahiba) की कहानी :-
web series में बाल विवाह से जूंझती लड़की का संघर्ष दिखाया है. इस वेब सीरीज का डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग गजेंद्र शंकर श्रोत्रिय ने किया है.कहानी की लीड एक्ट्रेस अपूर्वा चतुर्वेदी व लीड एक्टर संवद भट्ट है जिन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. इनके अलावा रमन मोहन कृष्णात्रेय, जया पांडे, अंजली त्रिपाठी, विशा पराशर, तपन भट्ट, अमित मेहरा, आकाश जोशी, मनीष कसाना सभी रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने जोरदार काम किया है. सीरीज़ में डीओपी पुनीत धाकड़, एडिटर और असिस्टेंट डायरेक्टर दीपांशु गुप्ता, और म्यूजिक राजीव थानवी का है. इस वेब सीरीज की शूटिंग मुख्यत जयपुर और आसपास के इलाके में हुई है. Stage App के हेड ऑफ़ मार्केटिंग कुणाल कुमरावत का ने कहा कि हम प्रदेश के हर कलाकार के साथ खड़े हैं.