'Modi ji ki beti' movie: फिल्म 'मोदी जी की बेटी' में देखेगी हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों

entertainment desk जल्द ही रुपहरे पर्दे पर निर्माता और लेखक अवनि मोदी की फिल्म 'मोदी जी की बेटी' आ रही है। इस फिल्म में वह स्वयं मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म वर्तमान समय की राजनीति के इर्दगिर्द ही है। अवनि के साथ इस फ़िल्म में जाने माने एड फ़िल्म डिरेक्टर एडी सिंघ भी इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक है।

'Modi ji ki beti' movie: फिल्म 'मोदी जी की बेटी' में देखेगी हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों

Ananya soch: 'Modi ji ki beti' movie

वर्तमान समय में जहां अधिकांश फिल्में या तो रिमेक होती है या फिर बायोपिक या फिर पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित रहती है। ऐसी फिल्मों को देख देखकर दर्शक ऊब चुके हैं. अब उन्हें नवीन दृष्टिकोण या अलग सोच की कहानी पसंद आती है. ऐसे ही दृष्टिकोण और सोच वाली कहानी 'Modi ji ki beti' movie को बाक़ी फ़िल्मों से अलग बनाती है.
'Modi ji ki beti' movie एक लड़की की कहानी है जो पाकिस्तान जाकर भारत को गौरवान्वित करती है. फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती है. भारत हमेशा ही पड़ोसी देश के दोगलेपन को बर्दाश्त करता आया है. अब वह समय आ गया है कि उसका सही प्रकार से जवाब दिया जाए ताकि वे दोबारा भारत से उलझने की हिम्मत ना करे. इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है, 'Modi ji ki beti' movie में actress avni modi कैसे पाकिस्तान पहुँच जाती है और वहां जाके कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ती है यह दिखाया है. आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी ध्यान में रखकर यह फिल्म बनायी गयी है. इसमें काफ़ी सारे ट्विस्ट और टर्न है जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते है.
फ़िल्म के संवाद भी ऐसे है जो लोगों की ज़ुबान पर काफी वर्षों तक रहने वाले है. फिल्म का नाम 'मोदी जी की बेटी' क्यूँ है यह भी बहोत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला है. अवनि मोदी इससे पहले काफ़ी सारी तमिल और गुजराती भाषा की फिल्मों में  अभिनय कर चुकी है. बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित 'कैलेंडर गर्ल' थी जिसमें उनके काम को काफ़ी सराहना मिली है.
इस फिल्म के Producer and Director Eddie Singh भी पहले काफ़ी एड फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं और 'Modi ji ki beti' उनकी पहली फ़ीचर फ़िल्म है. फिल्म का निर्माण ऐ इ क्रीएटिवस ने किया है और फ़िल्म के प्रेज़ेंटर ब्रांडेक्ष इंडिया है. avni modi, एडी सिंह और अर्पित गर्ग फ़िल्म के निर्माता है. फिल्म की पटकथा, कहानी और संवाद अवनी मोदी ने लिखा है. फ़िल्म में अवनि के साथ बेगमजान तथा टोटल धमाल फ़ेम पितोबाश त्रिपाठी और सेक्रेड गेम्ज़, केसरी और लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के ऐक्टर विक्रम कोचर मुख्य भूमिका निभा रहे है. तीनो ऐक्टरो की जुगलबंदी इस फ़िल्म को मज़ेदार और धमाकेदार बनाती है. 
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मार्क डी म्यूज़, उज़ैर और संतोख सिंह है। फिल्म के गाने को रैपर पैरी जी, उज़ैर और संतोख सिंह ने गाया है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों में हुई है। फ़िल्म नारी शक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी शामिल है.