सुगंध दशमी पर चंदन की खुशबु से महके जैन मंदिर
दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत सोमवार को सुगंध दशमी मनाई गई। सोमवार को ही वीतराग धर्म का उत्तम संयम लक्षण मनाया गया। दिगंबर जैन मंदिरों में सुबह श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा कर दशलक्षण धर्म की विधान मंडल पर अष्ट द्रव्य से पूजा-अर्चना की गई।
श्रद्धालुओं ने अष्ट कर्म के नाश के लिए मंदिरों में अग्नि पर चंदन की धूप खेई खेई। चंदन की खुशबु से जैन मंदिर महक उठे। इस मौके पर जैन दर्शन, जैन तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर आधारित ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां सजाई गई। राजस्थान जैन युवा महासभा के पदाधिकरियों ने झांकियों का अवलोकन किया। श्रेष्ठ झांकियों को जोनवार पुरस्कृत किया जाएगा। मंदिरों में की गई रोशनी आकर्षण का केन्द्र रही। मनिहारों का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ा दीवान जी में महिला जागृति संघ की ओर से अंजनी पुत्र का जन्म जंगल में, सिद्धार्थ नगर के श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर स्वामी खंडाकान में राजगृही , बापूनगर के गणेश मार्ग स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में सिद्ध क्षेत्र गिरनार, ज्ञान तीर्थ टोडरमल स्मारक ट्रस्ट में इन भावों का फल क्या होगा, जवाहर नगर के श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का जीवन वृतांत, तथा आदर्श नगर के मुल्तान दिगंबर जैन मंदिर में उपसर्ग से उत्कृष्ट तक की झांकी सजाई गई।
मुहाना मंडी रोड पर श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर केसर चौराहा जय नगर में अंतरिक्ष पारसनाथ, गोपालपुरा बाईपास पर मंगल विहार के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर, अग्रवाल फार्म के थड़ी मार्केट स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गतियों का जाल, जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गौरवमयी गाथा, शांतिनगर के श्री चन्द्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 1947- एक वास्तविक धार्मिक कहानी, राधानिकुंज के श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुक्तागिरी तीर्थ की सजीव झांकी सजाई गई। अम्बाबाड़ी के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सफर गति भ्रमण से मोक्ष मार्ग तक, झोटवाड़ा के श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म का उद्घोष एवं पटेल नगर के श्री चन्द्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में जिन धर्म की महिमा की झांकी सजाई गई। तारों की कूंट के सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में त्याग और तपस्या की मूर्ति, जगतपुरा में तारा नगर विस्तार के श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में महासती चंदन बाला, सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कॉलोनी के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में कर्मों का फल अभिशाप या वरदान की सजीव झांकी सजाई गई।