फ़िल्म ‘लाइफ’ के लिए रुचि गुर्जर पहुंची कांस फ़िल्म फेस्टिवल 2025
राजस्थानी पोशाक और पीएम मोदी की तस्वीर वाला हाल रहा आकर्षण का केंद्र जयपुर की रुचि गुज्जर का रेड कारपेट लुक बना चर्चा का विषय

Ananya soch: Ruchi Gurjar reached Cannes Film Festival 2025 for the film 'Life'
अनन्य सोच। जयपुर की रुचि गुर्जर कांस के रेड कारपेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने राजस्थानी पहनावे और अनोखे जेवरों से रुचि ने कांस में सभी के आकर्षण अपनी ओर खींचा.
जयपुर की रहने वाली रुचि ने मुंबई में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाया और अब अपनी फ़िल्म ‘लाइफ’ के लिए कांस फ़िल्म फेस्टिवल की 2025 जा पहुंची है. इस दौरान रुचि ने रेड कारपेट पर रेड और गोल्ड थीम पर राजस्थानी पोशाक और संस्कृति को शोकेस किया. वहीं राजस्थानी बोलड़े को माथे पर सजाए रुचि ने गले के हार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को सजाया.
डिज़ाइनर रूपा शर्मा ने रुचि की रेड कारपेट पोशाक गोल्डन रेड लहंगे को शीशे, गोटा पट्टी और कढ़ाई से सजाया. जिसमे जयपुर की शाही कला को आधुनिक स्टाइल से परोसा. जहां लहंगे के साथ ज़रिबारी के डिज़ाइनर राम द्वारा बनाया गया बंधनी दुपट्टा पहना, जो ज़रदोज़ी और गोटा पट्टी से सुसज्जित था. इस लुक का असली आकर्षण का केंद्र रुचि के प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित हार था. बारीकी से बनाई गई इस जड़ाऊ ज्वेलरी ने न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट दिया, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी उजागर किया.
अपनी रेड कारपेट अपीयरेंस के बारे में रुचि गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को नए रूप में परिभाषित किया है. मैं वह गर्व अपने साथ लेकर जाना चाहती थी, और यह हार उनके नेतृत्व को मेरा सम्मान है. यह हार सिर्फ आभूषण नहीं है, यह शक्ति, दृष्टि और विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. इसे कान्स जैसे मंच में पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती हूं, जिनके नेतृत्व में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.