जयपुर में शुरू हुई शॉर्ट फिल्म " अंतिम डिलीवरी" की शूटिंग – डिलीवरी बॉयज की ज़िंदगी पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर

जयपुर में शुरू हुई शॉर्ट फिल्म " अंतिम डिलीवरी" की शूटिंग – डिलीवरी बॉयज की ज़िंदगी पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर

Ananya soch: Shooting of short film "Antim Delivery" started in Jaipur - Suspense thriller based on the life of delivery boys

अनन्य सोच। रिवाइन चंबल वैली (RCV) प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही शॉर्ट फिल्म "अंतिम डिलीवरी" की शूटिंग जयपुर में शुरू हो चुकी है. 

फिल्म का लेखन और निर्देशन विक्रम ओ. सिंह द्वारा किया गया है. मुख्य भूमिकाओं में विजय सुथार और विरेन बिका नजर आएंगे. सिनेमेटोग्राफी राज आशिवाल के रहे है । प्रोडक्शन टीम देवेन्द्र कुमार, कुमार अनिल शर्मा, मोहित भाटिया, रुद्र खत्री, राहुल, हितेश और कुनाल देख रहे हैं, जबकि मेकअप की जिम्मेदारी संजय सैन की है. 
यह फिल्म समाज के उस तबके की कहानी बयां करती है, जो अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है. फूड डिलीवरी करने वाले युवाओं की जिंदगी. 

फिल्म "अंतिम डिलीवरी" एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय की रोजमर्रा की परेशानियों को उभारा गया है. चाहे वो देर से मिलने वाला पेमेंट हो, परिवार का दबाव हो या सामाजिक असुरक्षा. कहानी धीरे-धीरे एक ऐसे मोड़ पर पहुँचती है, जहाँ रहस्य और रोमांच दर्शकों को झकझोर कर रख देंगे. विक्रम ने बताया के  यह फिल्म न सिर्फ एक थ्रिलर है, बल्कि डिलीवरी बॉयज की सच्ची जिंदगियों को दर्शाने का एक सार्थक प्रयास है. जयपुर की अलग-अलग लोकेशन अजमेरी गेट , जवाहर सर्किल, गोपालपुरा और जे एल एन मार्ग पर फिल्म की शूटिंग चल रही है.