उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन
पारंपरिक चित्रकला, आला गिला, आराईश, ध्रुवपद, कथक, बांसुरी, कैलीग्राफी, ठीकरी जैसी कलाएं शामिल सिटी पैलेस, जयपुर में 20 जून तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर

Ananya soch: Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated the cultural heritage training camp
अनन्य सोच। महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर का राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि "सिटी पैलेस में पिछले 28 वर्षों से सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निरंतर रूप से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है. हमारे परिवार की सदैव यह प्राथमिकता रही है कि पारंपरिक कलाओं और शिल्प को संरक्षित रखा जाए तथा उन्हें प्रोत्साहित कर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए। हम इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान की कला और संस्कृति विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखती है, और इसे आगे बढ़ाने का कार्य हमारी भावी पीढ़ियां करेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में स्थानीय कलाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ‘वॉल पेंटिंग’ पहल की शुरुआत की है. इस प्रयास से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त होगी और पारंपरिक कला को नया जीवन मिलेगा.
पौधे और परिंडे वितरित किए
इससे पूर्व, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए पौधे और परिंडे भी वितरित किए. इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उचित दिशा-निर्देश भी दिए.