Dhrupad singing training workshop: 10 दिवसीय ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला 28 नवंबर से

Dhrupad singing training workshop:

Dhrupad singing training workshop: 10 दिवसीय ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला 28 नवंबर से

अनन्य सोच। Dhrupad singing training workshop: जवाहर कला केन्द्र की ओर से कला संसार मधुरम के अं​तर्गत 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जाएगा. 10 दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रो.(डॉ.) मधु भट्ट तैलंग ध्रुवपद गायन का प्रशिक्षण देंगी. इच्छुक प्रतिभागी ऑफलाइन आवेदन कर नि:शुल्क कार्यशाला में हिस्सा ले सकेंगे. केन्द्र के रिसेप्शन से आवेदन प्राप्त करने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गयी है. मधु भट्ट तैलंग विख्यात ध्रुवपदाचार्य पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग की शिष्या हैं. उन्होंने बताया कि ध्रुवपद पुरातन और आधारभूत शास्त्रीय गायन शैली है। स्वर, साहित्य और ताल इसके प्रमुख भाग है. कार्यशाला में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों को ध्रुवपद के मूलभूत ज्ञान के साथ शास्त्रीय गायन की बारीकियां सीखने को मिलेंगी.