प्लांट्स लवर्स ने सक्युलेंट से सिखा ट्रे गार्डेन बनाना
अविनाश पाराशर। जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय गार्डन बाजार शुरू इंदौर के रणवीर सिंह का एयर प्लांट रहा आकर्षण का केंद्र
Ananya soch
अनन्य सोच। किचन गार्डन एसोसिएशन, जयपुर की ओर से जवाहर कला केन्द्र में शुक्रवार से तीन दिवसीय गार्डन बाजार शुरू हुआ. पहले दिन करीब 70 स्टॉलस पर विभिन्न पौधें की किस्म देखने को मिली. वहीं प्लांट्स लवर्स के लिए दो कार्यशाला आयोजित हुई. जहां इंदौर के रणवीर सिंह का एयर प्लांट रहा आकर्षण का केंद्र रहा. इस प्लांट के बारे में लोगों में अलग ही जिज्ञासा देखने को मिली.
इस गार्डेन में करीब एक हजार देश-विदेश के सजावटी पौधे, बोनसाई, गुडलक, प्लांट्स उत्तम किस्म के बीज, बल्ब, जैविक (ऑर्गेनिक) खाद सिरेमिक गमले, खुर्जा की पोट्ररी एवं ट्रे, मौसमी फूलों के पौधे, मिनिएचर्स टॉयज क्रॉफ्ट आदि प्रदर्शित हो रहे है.
सक्युलेंट ट्रे गार्डेन विषय पर हुई कार्यशाला में गीता आहुवालिया ने ट्रे गार्डेन बनाना सिखाया। इस दौरान प्लांट्स लवर्स के लिए हुई कार्यशाला में गायत्री सिंघल ने घर पर खाद कैसे बनाए बनाना सिखाया.
बेसिक गार्डेन विषय पर हुई कार्यशाला में एसोसिएशन की अध्यक्ष जया तिवारी ने बेसिक गार्डेन के महत्व और इसके फायदे की जानकारी दी.
श्यामा वर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे टेरेरियम, बोनसाई, ट्रे गार्डन पर कार्यशाला होगी।