लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर खास आयोजन
प्रतीक सैनी। सुरों के रंग, लता के संग' में गूंजेंगे सदबहार नगमे
Ananya soch
अनन्य सोच। सुकून आर्ट एंड म्यूजिक एकेडमी की ओर से 29 सितंबर को रिद्धी सिद्धी सर्किल स्थित 'द पार्क क्लासिक होटल' में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. 'सुरों के रंग-लता के संग' कार्यक्रम में सुकून भरी सुर रागिनियां गूंजेगी. सभी कलाकारों ने कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया. एकेडमी की डायरेक्टर नीरा राजबंशी ने बताया कि प्रोग्राम में करवाउके म्यूजिक परफॉर्मेंस होंगी जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी लता मंगेशकर के गीत गाएंगे. उन्होंने बताया कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ उनका विशेष लगाव रहा है. लता मंगेशकर के जन्मदिन को खास मनाने के लिए कलाकारों को मंच देने के प्रयास के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.