राजस्थानी फिल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग खत्म, जल्द आएगी सिनेमा हॉल में

राजस्थानी फिल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग खत्म, जल्द आएगी सिनेमा हॉल में

Ananya soch: Shooting of Rajasthani film Point Zero is over

अनन्य सोच। पारस देवी प्रोडक्शन एवं सनमित प्रोडक्शन की ओर से    राजस्थानी सिनेमा के उत्थान के लिए राजस्थानी फिल्म पॉइंट जीरो और और एक अन्य फिल्म लेकर आई है. फिल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब सिनेमा हॉल में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मौके पर रविवार को दोनों फिल्मों का पोस्टर लॉन्च होटल आंगन जयपुर में किया गया. दोनों फिल्मों की निर्मात्री ममता जैन है. वहीं दोनों फिल्मों में अभिनेत्री इशिका जैन मुख्य भूमिका में रहेगी. उल्लेखनीय है कि पाइंट जीरो जहां देशभक्ति से परिपूर्ण है इसके लेखक निर्देशक क्षितिज कुमार है.  वहीं दूसरी फिल्म नारी सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयां देगी. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, जिनका लेखन निर्देशन लखविंदर सिंह कर रहे हैं. दोनों ही 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.