इस फिल्म डायरेक्टर ने बोला, फिल्म देखने का शौक हर हिन्दुस्तानी को होता है..

अविनाश पाराशर।

इस फिल्म डायरेक्टर ने बोला, फिल्म देखने का शौक हर हिन्दुस्तानी को होता है..

Ananya soch: Every Indian is fond of watching movies

अनन्य सोच। Every Indian is fond of watching movies: फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा कि फिल्में देखने का शौक हर हिन्दुस्तानी का होता है. मुझे भी बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है. मेरे कुछ रिश्तेदारों के सिनेमा हॉल हुआ करते थे जहां मैं जाया करता था और देखता था कि फिल्म चलने के लिए रिल्स कैसे लोड होती है. वो चलती कैसे है. इम्तियाज अली ने ये बात सोमवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मैं लकी हूं कि मैंने वो दौर देखा है. तब सिनेमा हाल का माहौल अलग ही हुआ करता था। फिल्म लगने पर लोगों में एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता था. फिल्में बनाने का शौक पता नहीं कैसे लगा, लेकिन मैं लिखता रहता था। फिर थियेटर से जुड़ा। फिर लिखने और फिल्में बनाने का कारवां चलता गया। मुझे लगता है कि अगर व्यक्ति सच्चाई से काम करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है. लोग मुझे पूछते हैं कि जब वी मेट फिल्म का सीक्वल बनाएंगे तो मैं हमेशा ही बोलता हूं कि मै फिल्मों के सीक्वल बनाने में विश्वास नहीं करता हूं. हां कभी कोई कहानी ऐसी आई कि दर्शक भी डिमांड करें तो इस पर जरूर सोचूंगा.