5000 लाख की पेंटिंग बनाकर बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्रौपदी मीणा ने
Ananya soch
अनन्य सोच। द्रौपदी मीणा ने 5000 लाख की पेंटिंग बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया. द्रौपदी मीना लाख से पेंटिंग बनाती है, जो हमारे राजस्थान में लाख की चूड़ियां सुहागन महिलाएं पहनती है. लाख को गैस चूल्हे पर पिघलाकर मोड करके पेंटिंग तैयार करती है. इन्हें भारतीय लोक कला मंडल विश्व गुरु परिषद उदयपुर में भी आचार्य सम्मान से सम्मानित किया. इन्हें समर्पण संस्था ने भूपेन हजारे का अवार्ड से भी सम्मानित कर चुका है.