डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची तमिलनाडु में राजस्थान प्रथम
जंबूरी की सर्वोच्च पताका राजस्थान ने जीती गोल्डन जुबली जंबूरी में राजस्थान हुआ गौरवान्वित
Ananya soch: Rajasthan first in Diamond Jubilee Jamboree Trichy Tamil Nadu
अनन्य सोच। भारत स्काउट गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची तमिलनाडु में 28 जनवरी से तीन फ़रवरी तक आयोजित की गई. 3 फरवरी को आयोजित जंबूरी के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने राजस्थान दल के पदाधिकारी को सर्वोच्च अवार्ड की शील्ड एवं पताकाएं प्रदान कर सम्मानित किया.
राज्य के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के निर्देशन में इस जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश से 1012 स्काउट गाइड एवं अन्य ने सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जंबूरी की सर्वोच्च शील्ड अपने नाम करते हुए एक बार फिर राजस्थान का परचम फहराया.
राजस्थान के दल ने डायमंड जुबली जंबूरी में स्काउट विभाग की प्रथम स्थान की नेशनल कमिश्नर स्काउट शील्ड, गाइड विभाग की प्रथम स्थान की नेशनल कमिश्नर गाइड शील्ड एवं ओवरऑल प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड एवं फ्लैग पर अपना कब्जा जमाया. इसके साथ ही जंबूरी में आयोजित 22 प्रतियोगिताओं में से 21 प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान स्काउट गाइड की इस उपलब्धि पर प्रदेश के स्काउट मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने पूरे दल को बधाई देते हुए इसका श्रेय राजस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता एवं जोशीले स्काउट गाइड की मेहनत एवं लगन को दिया. आर्य ने कहा कि प्रदेश का स्काउट संगठन सदैव राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की आन बान और शान को बनाए रखता है और भविष्य में भी बनाए रखेगा.
राजस्थान स्काउट के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन, राजस्थान दल के दल नेता पूरण सिंह शेखावत, बन्ना लाल एवं सुयश लोढ़ा ने मंच पर अन्य पदाधिकारी के साथ अवार्ड प्राप्त किए. अवार्ड प्राप्ति के समय सामने बैठे राजस्थान के 1000 स्काउट गाइड ने पूरे स्टेडियम को राजस्थान की जय जयकार से गुंजायमान कर दिया.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान का दल जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा जम्बूरी में सम्मिलित हुआ. इस जम्बूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा. इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने राजस्थान के सभी स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर, पूरन सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, बन्नालाल राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सुयश लौढा राज्य संगठन आयुक्त गाइड के निर्देशन में इस जनवरी में शानदार प्रदर्शन किया और समापन समारोह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मुख्यातिथि में आयोजित किया गया. डायमंड जुबली जम्बूरी के विशेष कवरेज के लिए स्काउट गाइड ज्योति के सहायक सम्पादक नीरज जैन भी जम्बूरी में साथ आए.
सोमवार 3 फरवरी को स्पेशल ट्रेन से ही राजस्थान का स्काउट गाइड दल वापिस जयपुर के लिए रवाना हुआ जो 5 फ़रवरी को शाम को जयपुर पहुंचेंगे. डायमंड जुबली जम्बूरी में सभी स्काउट गाइड का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिनको जम्बूरी प्रमाण पत्र और साहसिक गतिविधि के प्रमाण पत्र व अवार्ड प्राप्त हुए.