माघ पूर्णिमा पर मंदिरों में हुए विशेष आयोजन

माघ पूर्णिमा पर मंदिरों में हुए विशेष आयोजन

Ananya soch: Special events held in temples on Magh Purnima

अनन्य सोच। dharm news today: Magh Purnima छोटीकाशी उत्सव के रूप में मनाई गई. मंदिरों में विशेष आयोजन हुए. प्रयागराज महाकुंभ का अमृत स्नान होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गलताजी में पुण्य की डुबकी लगाई. कई भक्तों ने प्रयागराज से जल लाकर गलताजी के कुंडों में प्रवाहित किया. हजारों की संख्या में जयपुरवासियों ने संगम नगरी प्रयागराज में स्नान किया. जो लोग प्रयाग राज नहीं जा सके उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में मंगलवार को वितरित किए गए प्रयागराज के जल को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान किया. श्रद्धालुओं ने दिन भर स्नान-दान और पितृ पूजा कर पुण्य लाभ उठाया. 

आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर (govind dev ji mandir news) में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर चटख सफेद रंग की नवीन पोशाक धारण कराई गई. सफेद फूलों और आभूषणों से श्रृंगार किया गया. राजभोग आरती के समय छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. पूर्णिमा की विशेष झांकी के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. 

सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री वैष्णव संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में माघ पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया. ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार कर सफेद व्यंजनों का भोग लगाया गया. श्री सरस परिकर के आचार्यों द्वारा रचित पदों से ठाकुरजी को रिझाया गया. पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर, चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी सहित अन्य मंदिरों में भी माघ पूर्णिमा पर विशेष उत्सव का आयोजन किया गया. 

चला दान-पुण्य का सिलसिला

पूर्णिमा पर गौशालाओं में गायों को चारा और गुड़ खिलाया गया। सांगानेर की श्री पिंजरापोल गोशाला, दुर्गापुरा गौशाला मेंं बड़ी संख्या में लोगों ने गायों को चारा और गुड़ खिलाया। मंदिरों के बाहर बैठे लोगों को भोजन कराया.