सिटी पैलेस में हुआ पारम्परिक ‘होलिका दहन’

Ananya soch: ‘Holika Dahan’ news
अनन्य सोच। जयपुर के City Palace में पारम्परिक ‘Holika Dahan का आयोजन शाही शान-शौकत के साथ किया गया. ‘होलिका दहन‘ से पूर्व, जयपुर के एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने ‘पूजन‘ एवं ‘हवन‘ अनुष्ठान सम्पन्न किया. इस अवसर पर राजमाता पद्मिनी देवी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रिंसेस गौरवी कुमारी भी उपस्थित रहीं और अनुष्ठान में शामिल हुईं.
समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और अतिथि सम्मिलित हुए. जयपुर में परंपरा के अनुसार, होलिका दहन के बाद स्थानीय लोग होली की पवित्र अग्नि को संबंधित कालोनियों में ‘होलिका दहन‘ के लिए ले गए. उत्सव के दौरान लोक कलाकारों द्वारा चंग की शानदार प्रस्तुति दी गई. जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने अपने मेहमानों के साथ रंगों का त्योहार मनाया. सभी ने रंगों, फूलों, पिचकारियों, पारंपरिक गुलाल गोटे और लोक संगीत के बीच जीवंत उत्सव का आनंद लिया.