Galta Peeth temple: मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- जयपुर के गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार

- मुख्यमंत्री ने दी 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति - दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले की होगी मरम्मत तथा कवरिंग

Ananya soch: Galta Peeth temple

अनन्य सोच। राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आमजन के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के कार्य कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के गलता पीठ मंदिर में विभिन्न विकास कार्याें के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही गलता गेट के पास सामुदायिक केन्द्र और दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले का भी जीर्णोद्धार होगा. गहलोत की इस स्वीकृति से उक्त कार्याें पर 35 करोड़ रुपए व्यय होंगे। मंदिर में एप्रोच रोड एवं सौन्दर्यीकरण, सामुदायिक केन्द्र एवं नाग तलाई नाले की मरम्मत, डिसिल्टिंग एवं कई स्थानों पर कवरिंग कार्य सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे.