Andher Nagri Chaupat Raja: नाटक "अंधेर नगरी चौपट राजा" का मंचन
Ananya soch: Andher Nagri Chaupat raja
अनन्य सोच। Andher Nagri Chaupat raja: रवींद्र मंच (Ravindra Manch) मुख्य सभागार में संगीतमय व हास्य, व्यंग्य पर आधारित नाटक "अंधेर नगरी चौपट राजा" (Andher Nagri Chaupat raja) का मंचन हुआ. लोक संगीत से सजे इस नाटक का निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया व संगीत मुकेश वर्मा ने तैयार किया.
कार्यक्रम संयोजक मरगूब अहमद पटेल ने बताया की अँधेर नगरी प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र का लोकप्रिय नाटक है. इस नाटक में विवेकहीन और निरंकुश शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करते हुए उसे अपने ही कर्मों द्वारा नष्ट होते दिखाया गया है. नाटक में राजा की भूमिका नवांगतुक कलाकार दीपक मुसाफिर ने निभाई. वहीं गोवर्धनदास की भूमिका विनोद कुमार परिडवाल, महंत की भूमिका मनीष पारिक, मंत्री की भूमिका सोनू शर्मा, कोतवाल की भूमिका पवन सोनी, फरियादी और चने वाले की भूमिका अजय सेन, नारंगी वाली की भूमिका रीना यदुवंशी ने निभाई, अन्य भूमिकाओं मे मनोज इडीवाल,हिमांशु श्रीवास्तव,सुनील सेन, निखिल मिश्रा, राहुल राय, योगेंद्र सिंह शेखावत एवं यदुनंदन कोशिक ने अभिनय किया. प्रकाश परिकल्पना शहज़ोर अली व रूप सज्जा असलम पठान ने द्वारा की गई. ढोलक पर दौलत सिंह ने संगत की.