नाटक रंगीली भागमती का मंचन

नाटक रंगीली भागमती का मंचन

Ananya soch: Staged play Rangili Bhagmati

अनन्य सोच। जब-जब सड़क पर पान खाते, चौराहों पर ताली बजाते, घरों में बधाई मांगते किन्नरों को देखते हैं तो क्या जिंदगी की हकीकत समझ में आती है. किन्नरों के जीवन के गहरे सवालों को उठाने वाले नाटक रंगीली भागमती को देख दर्शक हंसी और आंसू के सैलाब में डूब गए. मौका था रवींद्र मंच पर रविवार को मंचित हुए नाटक रंगीली भागमती का, जिमसें लेखक निर्देशक अशोक राही ने नाटक का कथानक और प्रस्तुतिकरण लीक से हटकर किया. नाटक के प्रमुख पात्र किन्नर भागमती, हीरा, श्रीदेवी, रूबी, शब्बो और चांद है, जो कि अपने संवादों और दृश्यों के माध्यम से आज की सामाजिक और राजनीतिक हकीकत का पर्दाफाश करते हैं.