मलमास खत्म होने का दिखने लगा असर
फिर गूंजी शहनाई, कई जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

Ananya soch
अनन्य सोच। सूर्य की राशि बदलने के बाद शादियों सहित मांगलिक आयोजनों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. बुधवार को विवाह की शहनाई सुनाई दी। नवसंवत्सर के बाद शुरू होने वाले विवाह आयोजन में 22 सावे ऐसे है जो मुहूर्त के हिसाब से है और 5 अबूझ सावे ऐसे है जिनमें विवाह आयोजन हो सकेंगे. 14 अप्रेल से 6 जुलाई तक 82 दिनों में 28 विवाह मुहुर्त रहेंगे। इसके अलावा 10 मुहूर्त ऐसे है जिसमें गृह प्रवेश, गृहारंभ, यज्ञोपवीत सहित अन्य मांगलिक कार्य भी भी रहेंगे. ये सभी मुहूर्त 6 जुलाई तक रहेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को देव शयन को चले जाएंगे.
ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्यदेव ने राशि परिवर्तन कर लिया है. सूर्यदेव ने मीन राशि को छोडक़र अपनी न उच्च राशि मेष में प्रवेश कर किया है. जिसके साथ ही मलमास समाप्त हो गया है। जिससे वैवाहिक एवं मांगलिक आयोजन का पहला चरण शुरू हो गया है। जो 6 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, गृहारंभ, यज्ञोपवीत जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो गए है. इस बार दोष रहित 10 रेखा के 2 सावे रहेंगे। 9 रेखा के 2 सावे, 8 रेखा के 6 सावे और 7 रेखा के 8 सावों पर वैवाहिक आयोजन हो सकेंगे. नवसंवत्सर के बाद अप्रैल माह से 6 जुलाई तक 22 सावे अलग अलग रेखीय रहेंगे और 6 सावे अबूझ रहेंगे. जिसमें अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा का सावा महत्वपूर्ण है.
14 जून को होंगे गुरु अस्त, इस बीच अबूझ मुहूर्त:
डॉ. मिश्रा ने बताया कि 14 जून को गुरु अस्त अर्थात तारा लगने से एक बार फिर मांगलिक कार्य पर रोक लग जाएगी. गुरु अस्त 7 जुलाई तक रहेगा। लेकिन इस बीच 5 स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त रहेंगे जिससे मांगलिक कार्य हो सकेंगे. 30 अप्रैल को आखातीज यानी अक्षय तृतीया का अबूझ सावा होगा। दूसरा 5 मई को जानकी नवमी पर रहेगा. 12 मई को वैशाखी पूर्णिमा यानी पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा रहेगा. इसके बाद 5 जून को गंगादशमी, 4 जुलाई को भड़ल्या नवमी और इसके बाद 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी का अबूझ मुहूर्त होगा.
छह जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद देवता शयन को चले जाएंगे विवाह और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी जो एक नवंबर को देव प्रबोधिनी यानी देवउठनी एकादशी से शुरू होगा।
ये बन रहे हैं विवाह के शुभ मुहूर्त:
अप्रैल: 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30
मई: 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24, 28 जून: 1, 2, 4, 7, 8, 9