“जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नया कीर्तिमान: नवंबर में यात्रियों और उड़ानों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी”
Ananya soch: "Jaipur Airport sets new record: Record increase in passengers and flights in November"
अनन्य सोच। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने नवंबर माह में यात्रियों की संख्या और एयर ट्रैफिक मूवमेंट दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के दौरान 5,89,856 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की. यह संख्या अक्टूबर की तुलना में 23 फीसदी से अधिक वृद्धि को दर्शाती है, जो पिछले महीनों की तुलना में एयर ट्रैफिक में आई मजबूत तेजी का स्पष्ट संकेत है.
केवल यात्री संख्या ही नहीं, बल्कि उड़ानों की आवाजाही में भी महत्वपूर्ण उछाल देखने को मिला है. नवंबर में कुल 5,006 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज किए गए, जो अक्टूबर की तुलना में 22 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जयपुर एयरपोर्ट घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी तेजी से लोकप्रिय विकल्प बनता जा रहा है.
हवाईअड्डा प्रबंधन ने इस बढ़ोतरी का श्रेय त्योहारों और पर्यटन सीजन, बढ़ती एयरलाइंस कनेक्टिविटी तथा यात्रियों को मिल रही सुगम सुविधाओं को दिया है. अधिकारियों का कहना है कि नवंबर का यह सकारात्मक रुझान आने वाले महीनों में भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश की पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा. जयपुर एयरपोर्ट पर यह निरंतर बढ़ता ट्रैफिक न केवल शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत कर रहा है, बल्कि राजस्थान में हवाई यात्रा के नए अवसर भी खोल रहा है.