National Football Championship: जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023, गोवा और आंध्रप्रदेश फाइनल में

Junior Girls National Football Championship:

National Football Championship: जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023, गोवा और आंध्रप्रदेश फाइनल में

Ananya soch: Junior Girls National Football Championship

अनन्य सोच। Junior Girls National Football Championship: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation);के तत्वाधान में राजस्थान फुटबॉल संघ (Rajasthan Football Association) द्वारा रॉयल फुटबॉल क्लब मैदान पर जारी राष्ट्रीय गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. सुबह आठ बजे खेले गए पहले मैच में गोवा का सामना असम से था जिसमें गोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए असम को 3 - 0 से हराया, गोवा की तरफ से तीनों गोल पर्ल फर्नांडिस ने किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई.


शाम को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश की टीम आमने सामने थी जिसमें आंध्रप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 2 - 0 से हराया, आंध्रप्रदेश की तरफ से दोनों गोल अरुणा ने किए, इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आंध्रप्रदेश की दस नंबर जर्सी खिलाड़ी नंदनी को दिया गया. एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,चेयरमैन कीर्ति राठौड़ (women’s) व वाईस चेयरमैन सोनिया राठौड़ ने अतिथियों को सम्मानित किया. मैच में मुख्य अतिथि पूर्व नेशनल प्लेयर और जयपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट अल्का बत्रा, हिन्दुस्थान जिंक के पूर्व खेलाधिकारी राधेश्याम, आंध्रप्रदेश फुटबॉल संघ अध्यक्ष कोटागिरी श्रीधर, झुंझुनूं डीएफए अध्यक्ष पवन शर्मा आदि रहे.

आरएसी के पूर्व खिलाड़ी धीरेंद्र  और राम बाबू को सम्मानित किया गया. इस दौरान जयपुर जिला कमेटी के जब्बार अली, डॉ दिलीप सिंह चुंडावत, सुनील राव आदि मौजूद थे. रेफरी बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र बिजारनिया ने बताया की रविवार को फाइनल मुकाबला दोपहर तीन बजे खेला जाएगा.