Dandiya Maharas: महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन

Dandiya Maharas: महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन

अनन्य सोच। डांडिया महारास एवं दशहरा उत्सव 2023 की मुख्य संरक्षक एवं ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने डांडिया महारास एवं दशहरा उत्सव के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि आदिशक्ति माँ अम्बे की आराधना में आयोजित इस धार्मिक आयोजन ने अपनी एक अलग ही उच्च पहचान बना ली है, जहां महिलाओं का सम्मान ही उसकी पहचान है। स्वच्छ जयपुर- स्वस्थ जयपुर के ध्येय वाक्य के साथ जयपुर नगर निगम भी इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा है, जिसमें मैं आप सभी का स्वागत करती हूँ. इस अवसर पर डांडिया एवं दशहरा उत्सव के आयोजक पवन टांक ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर का स्वागत करते हुए बताया कि डांडिया महारास का भव्य आयोजन इस बार भी पूरे जोश, उत्साह, उमंगता के साथ 21 से 24 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज परिसर में आयोजित होगा. इस बार दशहरा महोत्सव को शामिल करते हुए रावण दहन एवं अन्य कल्चरल इवेंट आयोजित किए जाएँगे. इस अवसर पर डांडिया महारास की ब्रांड एंबेसडर एवं एंकर प्रीति सक्सेना, मिस इंडिया ग्लैम दीपिका सिंह नरूका मौजूद रहीं. विशाल पांडाल में डांडिया एवं गरबे की धूम के बीच स्पेशल डांस परफॉर्मेंस एवं राजस्थानी संस्कृति एवं संस्कारों को सुशोभित करते करते हुए बहुत सी परफोर्मेंस होंगी। साथ ही महिलाओं में फ़ैशन के क्रेज़ को देखते इस बार से डांडिया क्वीन फ़ैशन कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजय पर्व दशहरे के दिन विनर्स महिलाओं को क्राऊन, ट्रॉफ़ी एवं अन्य ढेरों गिफ़्ट दिए जाएँगे.