KP Saxena: पूर्व जज केपी सक्सेना का गाया मां दुर्गा का भजन देश-दुनिया में हो रहा लोकप्रिय
KP Saxena: मुंबई में टी-सीरीज ने किया देदे आशीर्वाद तू माता...एलबम रिलीज
Ananya soch: KP Saxena
अनन्य सोच, जयपुर। KP Saxena: नवरात्र के उपलक्ष पर पूर्व जज व सुरीले सिंगर केपी सक्सेना का पुरकशिश आवाज में गाया मां दुर्गा का भजन हाल में मुम्बई में टी-सीरीज (T-Series) ने रिलीज किया है.
देदे आशीर्वाद तू माता... (Dede Ashirwad Tu Mata) शीर्षक से यह एलबम देश-दुनिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है. यह भजन मुम्बई के लता मंगेशकर स्टूडियो (Lata Mangeshkar Studio) में रिकॉर्ड किया गया है. पूर्व जज केपी सक्सेना ने बताया कि मां दुर्गा के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा से वे कई साल से नवरात्र पर मां दुर्गा को समर्पित एलबम बना रहे हैं. मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के साथ केपी सक्सेना का गाया मेरे राम...एलबम भी काफी पसंद किया गया था. इस भजन के बोल खुद सिंगर केपी सक्सेना ने लिखे हैं. वहीं इसे म्यूजिक डायरेक्टर विक्रांत माथुर ने इसे अपने कर्णप्रिय संगीत से संवारा है। गौरतलब है कि पूर्व जज केपी सक्सेना की सुरीली आवाज में टी-सीरीज कंपनी ने चार दर्जन से अधिक भजनों के ओडियो व वीडियो जारी किए जा चुके हैं.
सक्सेना जिला न्यायाधीश के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं, लेकिन बाल्यकाल से ही संगीत के प्रति उनकी रुचि से वे कुछ नया करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. जयपुर के प्रतिष्ठित मंचों पर वे लंबे समय से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. उन्होंने क्लासिकल संगीत की तालीम भी हासिल की है. उनके संगीत में योगदान के कारण उन्हें मुंबई की प्रसिद्ध संस्थाएं आईपीआरएस एवं इसरा की सदस्यता प्रदान की गई है.