Music Festival: अनवर हुसैन ने संतूर पर बहाया सुरों का झरना

Madan Jaipuri Memorial Classical Music Festival

Music Festival: अनवर हुसैन ने संतूर पर बहाया सुरों का झरना

Ananya soch: -Madan Jaipuri Memorial Classical Music Festival

अनन्य सोच, जयपुर। Madan Jaipuri Memorial Classical:  Music Festival: आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के ए ग्रेड कलाकार रहे संगीतज्ञ मरहूम मदन जयपुरी की 23वें पुण्यतिथि पर शास्त्रीय  संगीत समारोह (Classical Music Festival) यहां शास्त्रीन्रगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान परिसर में गुरुवार शाम आयोजित किया गया. इस Music Festival में युवा कलाकार हुल्लास पुरोहित ने अपनी तैयारी पक्ष और रियाज और उम्दा प्रदर्शन कर मौजूद संगीतप्रेमियों को आनंदित कर दिया. कलाकार हुल्लास ने अपने कमाले फन से सुरों के खूबसूरत लगाव व ठहराव से राग छायानट का नैसर्गिक सौंदर्य छलकाया. उन्होंने विलंबित लय एक ताल में विलंबित एकताल में निबद्ध बड़ा ख्याल की बंदिश की बेहतरीन प्रस्तुति दी. उन्होंने इसी राग में छोटा ख्याल की बंदिश भी पेश की.  तबले पर सलामत खां व संवादिनी पर भानू राव संगति की. 
कार्यक्रम में  शहर के वरिष्ठ कलाकार अनवर हुसैन ने संतूर साज पर सुर साधे. उन्होंने सुरों की खूबसूरत आईनबंदी कर राग चारुकेशी का शृंगार किया. उन्होंने सधे हाथों से संतूर पर सुरों का झरना बहाया. इस कलाकार ने आलाप, जोड़ और झाला के बाद विलंबित लय एक व द्रुत लय तीन ताल में बंदिशों के नजाकत व नफासत से पेश कर राग का सलोनापन दर्शाया. तबले पर वरिष्ठ कलाकार निसार हुसैन असरदार संगत कार्यक्रम में  रौनक भरी. इस मौके पर मरहूम मदन जयपुरी के परिवार सदस्यों में डॉ.सुनील राही,विनय सिंह,भूपेन्द्रसिंह, राजन व योगेश खींची भी मौजूद रहे. अंत में मदन जयपुरी के तबला नवाज बेटे दिनेश खींची ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया.