आइफा अवार्ड के सम्बंध में पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में तैयारी बैठक 7 फरवरी को
Ananya soch: IIFA Award
अनन्य सोच। IIFA Award: 7 से 9 मार्च तक जयपुर एक्जीबिशन ऐंड कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में होने वाले आइफा फेस्टिवल व अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा इस मंच के माध्यम से राज्य के प्रमुख पयर्टन स्थलो की वैश्विक ब्रांडिंग के लिए पयर्टन सचिव रवि जैन पर्यटन भवन में 7 फरवरी सायं 4 बजे सम्बंधित विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक लेंगे.