गैलेंटाइन डे कार्यक्रम मनाया

गैलेंटाइन डे कार्यक्रम मनाया

Ananya soch: Celebrated Galentine's Day

अनन्य सोच। Fit body and sole (fbs)  की ओर से गैलेंटाइन डे कार्यक्रम सी-स्कीम में  हुआ. संस्थापक मेघा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में डांस, गेम्स सहित अन्य एक्टिविटीज आयोजित हुई. इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अनोखे तरीके से अपने अपने आइडियाज एक्सचेंज किए. वैशाली मोदी ने सभपी महिला उद्यमियों का स्वागत किया. प्राची खंडेलवाल और मुनमुन पोद्दार ने एक दिलचस्प आइस-ब्रेकिंग गेम का संचालन किया, जिसमें प्रतिभागियों को अनौपचारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर मिला. राखी खंडेलवाल व अक्षिता गर्ग ने सभी मेंबर्स को गैलेंटाइन स्पेशल गेम्स व नेटवर्किंग मस्ती कराई. इस मौके पर एफबीएस की ओर से राइजिंग फेमप्रेन्योर के पोस्टर का लॉन्च किया. कार्यक्रम रश्मि कोतवाला, जूही अहलूवालिया, कीर्ति जैन, संजना सोमानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.