Bollywood's Golden Era came true in Jaipur: बॉलीमूड-ये गुलिस्तां हमारा में ‘डो-रे-मी’ की धुन पर सुर साधकों ने साधे सुर
अर्चना बैराठी। जयपुर में साकार हुआ बॉलीवुड का गोल्डन ऐरा
Ananya soch
अनन्य सोच।
80 के दशक में स्थापित दिल्ली के ऑर्केस्ट्रा ‘डो-रे-मी’ के यंत्रों से जब धुनें निकली तो बॉलीवुड का गोल्डन ऐरा कानों में सुनाई दिया। हर कोई उनमें खोता चला गया और देर तक कला प्रेमियों ने डोरेमी और सिंगर्स की परफॉर्मेंस का एंजॉय किया। ये अनूठा शो गुलाबी नगरी में देखने मिला। मौका था संकल्प कल्चल सोसायटी की ओर से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में ‘बॉलीमूड-ये गुलिस्तां हमारा’ का। जहां लक्ष्मीकांत प्यार लाल के गीतों का मैडले बजाया तो संपूर्ण परिसर बॉलीवुड संगीत के सुनहरे दौर में चला गया।
इस मौके पर डो-रे-मी डायरेक्टर सतीश पोपली के म्यूजिक अरेंजमेंट में 6 प्रोफेशनल और 11 शौकिया सिंगर्स ने बॉलीवुड गोल्डन पीरियड 1953 से 2007 के 23 गीतों को आवाज दी।
प्यारे लाल के गीतों के मैडले से हुई शुरूआत:
कार्यक्रम की शुरूआत डो-रे-मी बैंड के कलाकारों ने सतीश पोपली के निर्देशन में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के सुपरहिट गीतों की धुन को मैडले के रूप में पेश कर की। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक राजेश शर्मा ने फिल्म अराधना का गीत ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ और जया शर्मा ने ‘दिल तो है दिल’ गीत पेश कर कार्यक्रम को अनुभूतियों के रंग में रंग लिया।
संजय रायजादा ने ‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’, सीमा मिश्रा ने ‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’, रोहित कटारिया और आकांक्षा कटारिया ने ‘इशारों इशारों में दिल लेने वाले’ की असरदार प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद सभी 17 कलाकारों ने एक के बाद एक गीतों की पेशकश से संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया साथ उन्हें अनुभूतियों के गहरे सागर में जमकर गोते लगवाए।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति:
कार्यक्रम में जयपुर के सीमा मिश्रा, संजय रायजादा, रोहित कटारिया, ममता, डॉ. आकांक्षा दवे कटारिया, कविता आर्य, राजेश शर्मा, जया शर्मा, किशोर सरावगी, जय शर्मा, सतीश जैन, अनिल के. शर्मा, सरिता काला, शीना माथुर, रामदास महेश्वरी, विजय दूधोड़िया और हेमंत सोखिया ने कभी एकल तो कभी युगल रूप से इन गीतों को अपनी आवाज में पिरोया।
पंडित कुंदनमल शर्मा का हुआ सम्मान:
संकल्प संस्था 2010 से सुगम संगीत कला के क्षेत्र में कार्यरत है। संगीत क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान की श्रृंखला में इस वर्ष पंडित कुंदनमल शर्मा को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
वहीं दिल्ली का ‘डो-रे-मी’ ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक अरेंजर सतीश पोपली के निर्देशन में भारत सहित दुनिया के 16 देशों में सोनू निगम, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, कविता कृष्णामूर्ति, विनोद राठौड़, शंकर महादेवन सहित बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों के साथ परफार्म कर चुका है।