एनएमएसीसी के ग्रैंड थिएटर में पहली बार प्रस्तुत होगी ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ की विश्व प्रसिद्ध प्रेम गाथा
Ananya soch
अनन्य सोच। Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (NMACC)में पहली बार 'The Phantom of the Opera' का मंचन होगा. यह संगीत नाटक, जो प्रेम और रहस्य की अनोखी कहानी है, 5 मार्च 2025 से ग्रैंड थिएटर में दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. NMACC ने अब तक ‘थे sound of music’, ‘मामा मिया’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसे कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शो का सफल आयोजन कर अपनी अलग पहचान बनाई है. अब यह केंद्र अपने दर्शकों के लिए ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ जैसा अत्यंत लोकप्रिय और विश्वविख्यात नाटक पेश करने जा रहा है, जो इसे भारतीय मंच पर पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है.
एनएमएसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “एनएमएसीसी की स्थापना के पीछे हमारा यही उद्देश्य था कि भारत और विश्व की महानतम कलाओं को एक ही मंच पर एकत्रित कर भारतीय दर्शकों को प्रस्तुत किया जाए. ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का मंचन हमारे इस सपने को और मजबूती देगा. यह प्रेम और जुनून की एक कालजयी गाथा है, जो हर पीढ़ी के दिल को छूती है और कला के प्रति जुनून को दर्शाती है. फ्रांसीसी लेखक गैस्टन लेरौक्स के उपन्यास पर आधारित यह नाटक एक रहस्यमयी संगीतकार और उसके प्रेम की कथा है, जो अपने अद्वितीय प्रदर्शन शैली के कारण दुनिया भर में चर्चित है.