NCC's joint annual training camp begins: एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

NCC's joint annual training camp begins: एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

Ananya soch: NCC's joint annual training camp begins

अनन्य सोच। annual training camp: एन सी सी निदेशालय राजस्थान ओर एन सी सी ग्रुप मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एव प्री इंटर ग्रुप कंपटीशन शिविर प्रथम जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित एनसीसी काम्प्लेक्स गांधीनगर परिसर मे आयोजित किया जा रहा है. कैम्प कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने 10 दिवसीय एन सी सी शिविर का शुभारंभ किया. इस शिविर में जयपुर, जोधपुर,उदयपुर और कोटा के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के 496 कैडेट्स भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर राजस्थान एन सी सी निदेशालय के निदेशक कर्नल नितिन सहरावत ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और देश की समस्याओं के प्रति सजग रहने व उन्हे दूर करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. और साथ ही आज के युवाओं को बताया कि उन्हें आगे चल कर देश की बागडोर संभालनी है. इसके लिए उनका अनुशासित होना आवश्यक है. एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना भी जरूरी है. कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल जितेंद्र सिंह ने बताया की इन 10 दिनो के दौरान दिल्ली आर डीसी कैंप के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से चयन किया जाएगा. इस कैंप के दौरान विभिन्न मिल्ट्रीविषय जिनमे ड्रिल, हथियार ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड टेक्टिस, पेट्रोलिंग, विशेष विषय जैसे एनसीसी संगठन, लीडरशिप,, राइट टू इन्फार्मेशन, कंज्यूमर राइट, प्रोटक्सन एक्ट, व्यक्तित्व विकास, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, समाज सेवा एवं फायरिंग का प्रशिक्षण भी सभी कैडेट्स को दिया जाएगा.