Sindhicamp Bus Stand news: मंत्री व एसीएस के जिस शौचालय पर जताई नाराजगी, उसे नोटिस तक नहीं
निकास गेट पर बने सुलभ शौचालय का मामला आदेशों की अवहेलना ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई क्यो नही
Rishiraj joshi
Ananya soch: Sindhicamp Bus Stand news
अनन्य सोच। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत (Chief Secretary Sudhansh Pant) ने दो दिन पूर्व (शनिवार को) सिंधीकैंप बस स्टैंड (Sindhicamp Bus Stand) पर दौरा कर सुलभ शौचालयों व परिसर की में गंदगी देख नाराजगी जताई थी. इसके बावजूद भी रविवार को गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे है. मजे की बात तो यह है कि पिछले दिनों डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा व एसीएस व सीएमडी रोडवेज श्रेया गुहा ने भी Sindhicamp Bus Stand के निकास गेट पर बने सुलभ शौचालय में गंदगी को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी Sindhicamp पर तैनात मुख्य प्रबंधक राधिका और यातायात प्रबंधक हितेश जांगिड ने डिप्टी सीएम व एसीएस के आदेश की अवहेलना कर सुलभ शौचालय के संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं, बल्कि नोटिस तक नही दिया. फिर भी इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही.
सीएस ने प्लेट फार्म नंबर-1, 5 व नई बिल्डिंग व शुलभ शौचालयों का निरीक्षण कर नाराजगी जताई थी. रविवार को नई बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर 5 व निकास गेट पर कचरे के ढेर दिखाई दिए. वहीं Sindhicamp महिला-पुरुषो के लिए बने दो निःशुल्क शुलभ शौचालयों को अधिकारियों ने बंद कर रखा है. इसके पीछे अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाना बताया जा रहा है.सीएस की नाराजगी के बाद रोडवेज प्रशासन ने शनिवार को मुख्य प्रबंधक राधिका और यातायात प्रबंधक हितेश जांगिड को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, यह अधिकारी सोमवार को जवाब पेश करेंगे.
एसीएस के आदेश पर कार्रवाई क्यो नही ?
एसीएस श्रेया गुहा ने 2 अप्रैल को सिंधीकैंप परिसर का दौरा किया था। इस पर उन्होंने गंदगी देख नाराजगी जताते हुए कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी सिंधीकैंप प्रशासन मुख्य प्रबंधक और यातायात प्रबंधक ने एसीएस के आदेशों की अवहेलना करते हुए शुलभ संचालकों पर कार्रवाई तो दूर, नोटिस तक नही दिया.