Leopard rescue: बस्सी से रेस्क्यू किए लेपर्ड को वन क्षेत्र में छोड़ा

Leopard rescue: पिछले पैर में लगी थी चोट 

Leopard rescue: बस्सी से रेस्क्यू किए लेपर्ड को वन क्षेत्र में छोड़ा

Ananya soch: Leopard rescue

अनन्य सोच, जयपुर। Leopard rescue:  बस्सी के तुंगा तहसील से पिछले दिनो रेस्क्यू कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) स्थित रेस्क्यू सेंटर लाए नर लेपर्ड (Leopard) के पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे गुरुवार को जयपुर से बाहर वन क्षेत्र में रिलीज़ किया. जानकारी के अनुसार लेपर्ड के पिछले पैर में चोट लगी थी. इस कारण वो ठीक से चल नहीं पा रहा था. ऐसे में वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने लेपर्ड का इलाज किया.इसकी उम्र क़रीब 8 से 10 साल के बीच बताई गई थी. 

गौरतलब है कि पिछले दिनो 7 दिसम्बर को बस्सी के तुंगा तहसील स्थित एक खेत से लेपर्ड को रेस्क्यू किया गया था. इस दौरान लेपर्ड ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था.