rajasthan transport Department: इस राज्य के परिवहन अधिकारी राजस्व प्राप्त करने में फेल, पूरी खबर के लिए क्लिक करे
rajasthan transport Department : परिवहन विभाग (transport Department) को इस वित्त वर्ष में 7700 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया गया है. नवंबर माह तक 4437 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य था. लेकिन विभाग इसमें से केवल 3926.68 करोड़ रुपए ही राजस्व प्राप्त किया. विभाग ने अपने लक्ष्य का 88.50 फीसदी राजस्व प्राप्त किया. वहीं ओटीटी आधारित राजस्व 99.90 फीसदी प्राप्त हुआ है, जबकि नॉन ओटीटी आधारित राजस्व विभाग 76.17 फीसदी ही प्राप्त नवंबर माह तक केवल 3926 करोड़ वसूली कर सका.
@ऋषिराज जोशी
अनन्य सोच, जयपुर। rajasthan transport Department: वाहनों के बकाया राजस्व वसूली को लेकर परिवहन विभाग (transport Department) की ओर से चलाए गए अभियान में कई आरटीओ-डीटीओ (RTO-DTO) वसूली करने में फेल साबित हो रहे हैं. अब तक विभाग ने केवल 88.50 फीस दी रेवेन्यू प्राप्त किया है.
जानकारी के अनुसार transport Department को इस वित्त वर्ष में 7700 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य दिया गया है. नवंबर माह तक 4437 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य था. लेकिन विभाग इसमें से केवल 3926.68 करोड़ रुपए ही राजस्व प्राप्त किया. विभाग ने अपने लक्ष्य का 88.50 फीसदी राजस्व प्राप्त किया. वहीं ओटीटी आधारित राजस्व 99.90 फीसदी प्राप्त हुआ है, जबकि नॉन ओटीटी आधारित राजस्व विभाग 76.17 फीसदी ही प्राप्त नवंबर माह तक केवल 3926 करोड़ वसूली कर सका. भिवाड़ी का नंवबर तक नॉन ओटीटी राजस्व 29.50 करोड में से 26.40 करोड़ रुपए, सादुलशहर डीटीओ ने 4.67 करोड़ रुपए के टारगेट में 1.71 करोड़ रुपए, पीपाड़ शहर डीटीओ ने 24.51 करोड़ के टारगेट में से महज 4.83 करोड़ रुपए, अजमेर डीटीओ नॉन ओटीटी राजस्व के 86.04 करोड़ रुपए के टारगेट में से केवल 32.35 करोड़ रुपए की ही वसूली कर पाए है.
-यह आरटीओ रहे टॉप पर
जयपुर आरटीओ द्वितीय 108.56 फीसदी वसूली कर प्रथम, जयपुर आरटीओ प्रथम 87.11 फीसदी से द्वितीय, अजमेर 80.76 फीसदी राजस्व की वसूली कर तीसरे स्थान पर रहा है. वहीं भरतपुर चौथे, सीकर पांचवें, बीकानेर छठवें, दौसा सातवें, उदयपुर आठवें, अलवर नवें, जोधपुर दसवें, पाली ग्यारहवें, चित्तौड़गढ़ बारहवें, कोटा तेरहवें स्थान पर है. वहीं डीटीओ में खेतड़ी प्रथम, कोटपूतली दूसरे और फलौदी राजस्व वसूली में तीसरे नंबर पर है. खेतड़ी डीटीओ 5.40 करोड़ के टारगेट में 7.99 करोड़, कोटपूतली 31.88 करोड़ रुपए के टारगेट 42.16 करोड़ और फलौदी 9.35 करोड़ रुपए के टारगेट से 11.14 करोड़ रुपए की वसूली की है.
-फिसड्डी डीटीओ
सादुलशहर डीटीओ 4.67 करोड़ के टारगेट से केवल 1.71 करोड़, सुमेरपुर 17.24 करोड़ रुपए के टारगेट से 5.30 करोड़ और पीपाड़ शहर 24.51 करोड़ के टारगेट से केवल 4.83 करोड़ रुपए की वसूल पाए है.