FICCI FLO Jaipur Chapter: फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने की स्टार्टअप सीरीज पहल की घोषणा
Ananya soch: FICCI FLO Jaipur Chapter
अनन्य सोच। FICCI FLO Jaipur Chapter new Startup Series: फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने स्टार्टअप राजस्थान और इनोव्हेर के सहयोग से स्टार्टअप सीरीज पहल की घोषणा की है. फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री ने बताया कि यह पहल उभरते उद्यमियों को अपने व्यावसायिक विचारों को ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ उन्हें ठोस योजनाओं में बदलने और अपनी क्रिएटिविटीज को वास्तविकता में ढ़ालने के लिए सशक्त बनाने के लिए शुरु की गई है. इस मौके पर सोमवार को शहर के भामाशाह टेक्नो हब में सफल उद्यमशीलता वेंचर का ब्लूप्रिंट उजागर करना विषय पर एक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें इनोव्हेर की संस्थापक और निदेशक श्वेता चौधरी ने विषय से संबंधित अपने विचार प्रकट किए और उद्यमशीलता के परिदृश्य को समझने में मदद करने के लिए अपने अनुभव शेयर किए.