FBS Group Members: शतरंज की शह-मात की तरह लेडीज के स्ट्रेटर्जी में दिखा रोमांच

एंटरटेंमेंट डेस्क। फेस्टिव सीजन का किया अनूठे अंदजा में आगाज

FBS Group Members: शतरंज की शह-मात की तरह लेडीज के स्ट्रेटर्जी में दिखा रोमांच

Ananya soch: FBS Group Members

अनन्य सोच। FBS Group Members: जयपुराइट्स ग्लेमरस प्लेटफॉर्म पर आए और चेस की थीम पर गेट टू गेदर करते हुए थॉट्स एक्सचेंज करते हुए फेस्टिव सीजन का ग्रेंड वेलकम अनूठे अंदाज में किया. लेडीज ने अपनी सक्सेस की कहानी बयां की और एक-दूसरे का सपोर्ट करने की बात कही. ये अनूठा नजारा था एफबीएस ग्रुप मैंबर्स की पार्टी का, जिसमें मैंबर्स ने प्री-पार्टी भी की. 

चेकमेट थीम पर हुआ आयोजन:

आयोजन की थीम चेकमेट यानी शह और मात बड़ी ही इंट्रेस्टिंग तरीके सच्चीतार्थ की गईगई. एमआई रोड स्थित होटल में हुए आयोजन में फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया, कि असली जिंदगी से मिलती-जुलती थीम को एंजॉय करने में बहुत मजा आया. 

गीले-शिकवे दूर करके बने फ्रेंड्स फॉर एवर:

श्वेता चोपड़ा ने सभी गेस्ट्स को अपने गीले-शिकवे दूर करके मैट्स मतलब फ्रेंड्स फॉर लाइफ बनकर एक-दूसरे को सपोर्ट व साथ में ग्रो करना सिखाया. 
डिवाइन आईज की प्रीति गोयल ने थीमेटिक डेकॉर किया. हर्षा गुप्ता व सिमरन सराफ ने गिफ़्टिंग्स की तो वैशाली मोदी, प्राची खंडेलवाल, सुचिता मानक बोहरा ने नेटवर्किंग फन गेम्स खिलाए. 

डांस से लेडीज ने बांधा समां:

मुनमुन पोद्दार व डॉ. ऋचा शर्मा ने पार्टी में डांस और म्यूजिक से समा बांध दिया. मीट्स का हमेशा दोस्ती फन के साथ कुछ मीनिंगफुल लर्निंग, एंट्रेप्रेन्यूर्स को एक प्लेटफार्म, नेटवर्किंग के साथ साथ कई अन्य उद्देश्य होते हैं। ऐसे में इस आयोजन में मीट में शहर के 80 से ज्यादा आंत्रप्रिन्योर्स ने हिस्सा लिया. जूही अहलूवालिया, रितिका गेरा, कीर्ति जैन, राशि अग्रवाल, प्रीति अम्मामान, संजना सोमानी आदि ने हिस्सा लिया.