Jaipur Center of Art and Culture: जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर का शुभारंभ 2 जुलाई को, बेशकीमती कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी

90 वर्षीय लिविंग मास्टर हिम्मत शाह के शो के साथ आगाज

Jaipur Center of Art and Culture: जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर का शुभारंभ 2 जुलाई को, बेशकीमती कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी

-Jaipur Center of Art and Culture:

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर के रानी सती नगर स्थित ‘जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर (जेसीसीए)’ कलाकारों की हर जरूरत को पूरा करता हुआ नज़र आएगा.आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जेसीसीए का उद्घाटन 2 जुलाई होगा. इसकी खासियत यह है कि विश्व स्तर पर पहचान रखने वाले सुप्रसिद्ध शिल्पी व चित्रकार लिविंग मास्टर हिम्मत शाह के शो 'अंडर दी मास्क' के साथ जेसीसीए अपना सफर शुरू करेगा. ये शो 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें हिम्मत शाह के कलात्मक सफर को जाहिर करने वाली बेशकीमती कलाकृतियां पेश की जाएंगी. कोलकाता के मशहूर क्यूरेटर ज्योतिर्मय भट्टाचार्य शो का क्यूरेशन करेंगे. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जेसीसीए डायरेक्टर मोनिका शारदा ने कहा कि यह सेंटर हर विधा के कलाकारों के लिए खुला है, यह विशेष तौर पर मॉर्डन और कंटेम्पररी आर्ट के लिए सशक्त मंच बनकर उभरेगा. बकौल मोनिका नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए 'अंडर दी मास्क' शो कुछ नया सीखने का बड़ा मौका है.