Indo-East Africa Trade Expo: राजस्थान सरकार अन्य देशों के साथ औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कर रही है कार्य- श्रीवास्तव
श्रीवास्तव ने केन्या सरकार की राष्ट्रीय निवेश नीति, वेयरहाउस प्रमोशन योजना जैसी विभिन्न परियोजनाओं की ली जानकारी
Ananya soch: Indo-East Africa Trade Expo
अनन्य सोच। इंडो-ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों से बातचीत की. एक्सपो के दूसरे दिन अरोड़ा और श्रीवास्तव ने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बैठकें की. बैठक में केन्या, पूर्वी अफ्रीका और राजस्थान के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए अरोड़ा ने संबंधित सरकारों, निजी उद्योगपतियों एवं निवेशकों के बीच एमओयू करे जाने का प्रस्ताव रखा.इस मौके पर एक्सपो में राजस्थान में उभरते औद्योगिक अवसरों से अवगत कराना , व्यापारिक संबंधों को प्रोत्साहन देना, नई व्यापारिक परिस्थितयों को खोजना और भारतीय और पूर्वी अफ्रीकी व्यवसायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना जैसे पहलुओं पर वार्तालाप हुई. हाल ही में इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो को मिली जबरदस्त सफलता और सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर सीईओ केएनसीसीआई ने सुझाव दिया कि एक्सपो को एक वार्षिक कार्यक्रम बनना चाहिए. यह कदम कपास, कपड़ा, ऑटोमोटिव, फार्मा और पैकेजिंग उद्योगों जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ पूर्वी अफ्रीकी देशों और राजस्थान के बीच व्यापर को मज़बूती प्रदान करेगा. गौरतलब है कि द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने केन्या नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रिचर्ड नाटिया और केएनसीसीआई के अन्य सदस्यों के साथ उनके नैरोबी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की. अरोड़ा ने राजस्थान और केन्या के बीच हो रहे व्यापारिक स्तर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केन्या पूर्वी अफ्रीका का व्यापारिक दृष्टि से एक प्रमुख प्रवेश द्वार है जो वित्त, संचार, परिवहन जैसी सेवाओं का एक क्षेत्रीय केंद्र है.
इस वार्तालाप के दौरान धीरज श्रीवास्तव ने केन्या सरकार द्वारा लाई गई राष्ट्रीय निवेश नीति, वेयरहाउस प्रमोशन योजना आदि जैसे विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की, जिससे राजस्थान के इच्छुक उद्योगपतियों और निवेशकों के हित में राजस्थान सरकार द्वारा उचित योजनाएं लाई जा सके. वास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का मानना है कि राजस्थान के उन युवा उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए जो अमेरिका में शुल्क मुक्त निर्यात का लाभ उठाने के लिए केन्या जैसे देशों में अपने उद्यम स्थापित करना चाहते हैं. राजस्थान सरकार अन्य देशों के साथ व्यापार-अनुकूल पहलुओं पर साझेदारी करने एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है. मीटिंग में विदेशी निवेशकों के साथ संबंधों एवं निर्यात को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई.