राखी और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ने शहर में घोला उत्सवी रंग 

दो दिवसीय शुभम एग्जीबिशन का बिड़ला सभागार में भव्य आरम्भ  - 4 और 5 जुलाई को शुभम सोसाइटी की ओर से राखी व लाइफस्टाइल प्रदर्शनी आयोजित  

राखी और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ने शहर में घोला उत्सवी रंग 

Ananya soch: Rakhi and lifestyle exhibition

 अनन्य सोच। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही महिलाओं के पूरे साल का इंतज़ार समाप्त होता है, जब शुभम लाइफस्टाइल और राखी एग्जीबिशन का आरम्भ होता है. कहीं फैशनेबल कपड़े तो कहीं खूबसूरत हाउस फर्निशिंग, कहीं किड्स टॉयज तो कहीं डिज़ाइनर मेन्स वियर, इस दो दिवसीय एग्जीबिशन ने शहर में एक उत्सवी रंग घोल दिया. जयपुर में आयोजित होती रही सबसे पहली एग्जीबिशन शुभम सोसाइटी अपने 40वें एडिशन का आयोजन कर रहा है. जहां इस साल पुराने और प्रख्यात ब्रांड्स के साथ ही नए और लोकल युवा ब्रांड्स को भी शोकेस किया जा रहा है. लाइफस्टाइल, फैशन, ज्वेलरी, किड्स, फेस्टिव, मेन्स वियर, हाउस फर्निश के साथ ही लगभग 119 स्टॉल्स लगाई गई है. इस दौरान शुभम सोसाइटी की फाउंडर माला खेतान, बृंदा रुंगटा और सरोज गोयल के साथ ही शुभम सोसाइटी की प्रेसिडेंट प्राची अग्रवाल, सचिव राशि गड़िया सहित शुभम एग्जीबिशन वर्किंग कमेटी से मोनिका आर्या, पल्लवी पाटनी, सुजाता डागा, विमला सोमानी, शशि केड़िया, अभिलाषा पोद्दार, राधा माहेश्वरी, ज्योति जैन, वसुंधरा काबरा, राधिका अग्रवाल, शिखा बावरी, पूजा डद्धा, उपासना बजाज, स्नेहा काबरा व सविता पंसारी भी उपस्थित रही. इस दौरान चेयरपर्सन प्राची अग्रवाल ने बताया कि शुभम सोसाइटी हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण की ओर प्रमुख रूप से कार्यरत है. इस साल भी हमने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शुभम से जोड़ने की कोशिश की है. 4 और 5 जुलाई, दो दिवसीय चलने वाली इस एग्जीबिशन में लगभग 10 से 12 हज़ार लोगों के आने की गुंजाईश है. साथ ही शुभम सोसाइटी की ओर से शुभम सेवा और शुभम ग्रीन के तहत पर्यावरण और जरुरतमंद लोगो के लिए साल भर होने वाले कार्यों की दिशानिर्देश की. इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए महिलाओं ने सशक्तिकरण का खूबसूरत नमूना पेश किया.