New pension plan: इस इंश्योरेंस कंपनी ने नई पीढी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया एक पेंशन प्लान .. पूरी जानकारी के लिए लिंक पर करे क्लिक
Ananya soch: New pension plan
अनन्य सोच। Swag pension plan : नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए एक इंश्योरेंस कंपनी ने पेंशन प्लान लॉन्च किया है. ये कम्पनी कोई और नहीं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है, जिसने स्वैग पेंशन प्लान लॉन्च (Swag pension plan launched) किया है. Swag pension plan में Flexibility, security and personalization सुविधा मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये plan नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल-ग्रुप जनरल एन्युटी सेविंग्स प्लान स्मार्ट वैल्थ एन्युटी गारंटेड पेंशन प्लान (Non Linked, Non Participating Individual-Group General Annuity Savings Plan Smart Wealth Annuity Guaranteed Pension Plan) है। मैक्स लाइफ की रिटायरमेंट इंडेक्स स्टडी 3.0 में सामने आया कि ज्यादातर भारतीय लोगों में ये चिंता है कि उनकी बचत रिटायरमेंट के 10 साल में ही खत्म हो जाएगी.