आजियो और लैक्मे फैशन वीक में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

Ananya soch: Ajio and Asos launched their collection at Lakme Fashion Week
अनन्य सोच। फैशन प्लेटफॉर्म आजियो ने लैक्मे फैशन वीक के साथ साझेदारी करते हुए एसोस के नवीनतम ट्रांजिशन कलेक्शन को भारत में लॉन्च किया. ‘Lakme Fashion Week शो में बॉलीवुड स्टार्स तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Bollywood stars Tara Sutaria and Veer Pahadia) शोस्टॉपर बने, जिन्होंने एसोस के बोल्ड और आरामदायक स्टाइल को शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया. इस साझेदारी के तहत एसोस का यह विशेष कलेक्शन सिर्फ आजियो पर उपलब्ध होगा. आजियो के सीईओ वीनीत नायर ने कहा, "हम Lakme Fashion Week के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह साझेदारी भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स तक आसान पहुंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. वहीं, एसोस की मैनेजिंग डायरेक्टर मिशेल विल्सन ने भारत को एक रोमांचक बाजार बताते हुए आजियो के साथ सहयोग को बेहतरीन बताया.