जेकेके जयपुर सहित देश के कई राज्यों के 40 चित्रकारों की तीन सौ से भी अधिक पेन्टिंग्स के रंगों से आबाद रहेगी
जयपुर के कलाकारों सहित कई राज्यों के युवा कलाकार करेंगे शिरकत, नामी चित्रकार रामू रामदेव और यूनुस खिमानी साझा करेंगे विभिन्न विषयों पर अपने विचार 4 से 6 अप्रेल तक जवाहर कला केन्द्र में होंगे कई कलात्मक आयोजन

Ananya soch
अनन्य सोच। जवाहर कला केन्द्र की सबसे बड़ी कला दीर्घा चतुर्दिक आगामी दिनों में जयपुर सहित देश के कई राज्यों के 40 चित्रकारों की तीन सौ से भी अधिक पेन्टिंग्स के रंगों से आबाद रहेगी. पेन्टिंग्स का यह विशाल आयोजन मुंबई के मात्र 25 वर्षीय आर्कीटेक्ट एवं आर्ट प्रमोटर मितुल अग्रवाल कर रहे हैं. मितुल ने इस आयोजन को ‘कला हर जगह’ नाम दिया है. इस एग्जीबिशन मेें जयपुर के ऐसे युवा कलाकारों की कलाकृतियों को सजाया जाएगा जो अपनी कला में तो पारंगत हैं पर प्रचार प्रसार के अभाव में उन्हें प्रोत्साहन नहीं मिलपा रहा है. इस एग्जीबिशन में 25 से भी अधिक जयपुर के युवा कलाकार और बाकी गुजरात व मध्यप्रदेश के होंगे. इस एग्जीबिशन में रोज़मर्रा की ज़िंदगी से संबंधित ऐसी कलाकृतियां डिस्प्ले की जाएंगी जो होम डेकोर के लिए खास रहेंगी साथ ही इनकी कीमत भी इतनी कम रखी गई है जो कि साधारण आय वाले लोग भी अफोर्ड कर सकते हैं.
तीन दिवसीय उत्सव में ये आयोजन होंगे खास
मितुल ने बताया कि इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में मिनिएचर कला के नामी कलाकार रामू रामदेव और आधुनिक कला के चित्रकार एवं सिटी पैलेस म्यूजियम के पूर्व निदेशक यूनुस खिमानी युवा कलाकारों के बीच विभिन्न कलात्मक विषयों पर अपने विचार रखेंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन 4 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे रामू रामदेव करेंगे. इसी दिन शाम 4.30 बजे से रामू रामदेव के साथ पारंपरिक चित्रकला पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा. 5 अप्रेल को आर्ट जरनलिज़्म और ब्लॉक प्रिन्टिंग पर वर्कशॉप तथा शाम 5 से 6 बजे तक शिल्प मेहता की स्टोरी टैलिंग पर सौम्या सावरकर लाइव पेन्टिंग बनाएंगी। 6 अप्रेल को सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक अभिषेक शर्मा ग्लास पेन्टिंग और केरीकेचर वर्कशॉप आयोजित करेंगे. दोपहर 3 से 5 बजे तक कैनवास आर्ट डेमोस्ट्रेशन और 4 से 5 बजे तक यूनुस खिमानी से टैक्सटाइल एवं हैरिटेज विषय पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा.