हनी सिंह का ये कैसा कॉन्सर्ट, वीआईपी पास होने के बाद भी हुई उनके फैंस के साथ हुई बदसलूकी
‘खम्मा घणी’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ बाइक से एंट्री ये सब हनी सिंह के कॉन्सर्ट का शुरुआती पल रहा, फिर उसके बाद उनका इस इवेंट में गाया हुआ पहला गाना ‘मिलियनेयर’ ये सब हनी के डाइ हार्ड फ्रेंड के लिए कोई सपने जैसा रहा. साथ ही कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा भी घटा जो इस इवेंट में काला धब्बा लगा गया. Honey ने कहा “जयपुर से सीधी फ्लाइट नहीं आती, मैं खुद चला रहा हूं फ्लाइट… कौन-कौन चलेगा मनाली?”. स्टेज पर ‘मनाली ट्रांस’ की धुन गूंज उठी और फैंस में जोश भर गया. इसके बाद उन्होंने ‘तू है लाजवाब, तेरे जलवे हजार…’ से लेकर ‘पार्टी ऑल नाइट’ तक, हर बीट पर फैंस को जमकर नचाया.

Ananya soch: What kind of a concert is this of Honey Singh, his fans were mistreated even after having VIP pass
अनन्य सोच। jaipur के JECC Ground में शनिवार की रात Honey Singh का जलवा देखने को मिला. Millionaire India Tour के तहत हुए इस ग्रैंड कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने bike से एंट्री लेकर सबको चौंका दिया. Honey Singh ने शो के दौरान अपने गाने ‘लव डोज’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हिंदुस्तान में किसी ने दहेज के खिलाफ गाना लिखा है, तो वो मैं हूं! लेकिन फिर भी किसी ने सम्मान नहीं दिया. फैंस बोले- “जितना भी है जोर लगा लो”, हनी ने कहा- “सिर्फ सुन लो!” हनी सिंह ने सुन लो सारे दुनिया वालो.. गाना गाया तो फैंस ने जवाब दिया— “जितना भी है जोर लगा लो… करेंगे पार्टी सारी रात!” इस पर हनी मजाकिया अंदाज में बोले—“मैंने तो सिर्फ ‘सुन लो’ कहा था, बाकी सब तो आप लोग बोल रहे हो!” फैंस के कम एनर्जेटिक देखकर हनी सिंह ने कहा लगता है इंग्लिश मीडियम वाले फैंस आए हुए है.
“लुंगी डांस किस-किस ने तोलिया लगाकर किया?”
जब ‘लुंगी डांस’ की धुन बजी, तो हनी सिंह बोले “बचपन में किस-किस ने तोलिया लगाकर लुंगी डांस किया है?”इसके बाद उन्होंने यह गाना रजनीकांत को ट्रिब्यूट देते हुए गाया। स्टेज पर बैक डांसर्स के रूप में बच्चों को देखकर उन्होंने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. शो के दौरान जब एक फैन ने स्टेज पर रुद्राक्ष का ब्रैसलेट फेंका, तो हनी सिंह बोले “फेंका क्यों भाई? सीधे दे देते!
इवेंट के मैन बिंदु
सिक्योरिटी में लापरवाही, VIP गेट पर बदसलूकी
-16 साल से छोटे बच्चों की एंट्री पर बैन, फिर भी ग्राउंड में नजर आए
गाइडलाइंस के मुताबिक 16 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री बैन थी, लेकिन कई पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर अंदर घुसे नजर आए।
• VIP लाउंज से नीचे बैठे दर्शकों पर गिराई बीयर और सोडा
-VIP टिकटधारकों के साथ बदसलूकी
जानकारी के अनुसार गेट नंबर 12-13 से एंट्री को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने VIP पास धारकों के साथ बदसलूकी की. एक लड़की ने विरोध करते हुए कहा— “एंट्री मत दो, लेकिन गाली तो मत दो!” लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ लोग बिना टिकट के अंदर चले गए