जल मंदिर की शुरुआत

जल मंदिर की शुरुआत

Ananya soch

अनन्य सोच। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर  की ओर से श्योपुर रोड़ पर राजकीय डिस्पेन्सरी के पास राहगीरों-आमजन के लिए शीतल पीने के पानी की व्यवस्था के लिए "जल मंदिर" (प्याऊ) की शुरुआत प्रथम नवरात्र पर रविवार को की. समिति ने नवाचार करते हुए प्याऊ का उद्घाटन नौ कन्याओं से कराया. सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष डाँ.लोकेश गुप्ता ने कन्यापूजन कर उनका स्वागत किया. सभी कन्याओं को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेन्द्र शर्मा ने अग्रवाल समाज द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. समिति महासचिव भगवान सहाय सिंहल ने बताया कि अप्रैल माह मे समिति द्वारा बड़ी संख्या मे पक्षियों के लिए परिंदे लगाए. समिति प्रचार सचिव हर्षित गर्ग ने बताया कि यह प्याऊ पूरे ग्रीष्मकाल के दौरान राहगीरों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराएंगे. कार्यक्रम का संचालन सह सचिव डाँ. अरूण गुप्ता ने किया. कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार गोयल और सह-संयोजक विजेंद्र जैन ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया. उपस्थित सभी महानुभावों को अग्रवाल समाज के भामाशाह सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा अल्पाहार कराया गया.