National Social Pride Honor Award Ceremony 2024: National Social Pride Honor Award Ceremony 2024: राष्ट्रीय सामाजिक गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह-2024 में 70 प्रतिभा सम्मानित
National Social Pride Honor Award Ceremony 2024: राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अनिल चौधरी ने संभाला कार्यभार
Ananya soch: National Social Pride Honor Award Ceremony 2024
अनन्य सोच। National Social Pride Honor Award Ceremony 2024: राष्ट्रीय सामाजिक गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह-2024 में गणमान्यों ने हिस्सा लिया और प्रोत्साहित किया. इस मौके पर न्यास के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया तो वे रोमांचित हो उठे. इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय व महिला अधिकारिता विभाग के अधीन बनाए गए सामाजिक न्याय व महिला अधिकारिता बोर्ड के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर अनिल चौधरी ने पद की शपथ ली. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बोर्ड संरक्षक नागमणि कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित समारोह में चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया. नागमणि कुशवाहा ने कहा, कि देश में कही भी पीड़ित व्यक्ति बोर्ड के सामने मदद की अपील करेगा तो बोर्ड उसे न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगा। इसके लिए हैल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं बोर्ड के महानिदेशक एनपी आनंद ने कहा, कि देश में हर वर्ग को समानता, महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और समाज में अमीर-गरीब के बीच बढ़ रही खाई को पाटने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। हाल ही ट्रांसजेंर को लेकर भी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।
अनिल चौधरी ने कहा, कि यह हकीकत है कि अन्याय का खात्मा न्याय के माध्यम से ही हो सकता है। इसके लिए बोर्ड ने जो मुहीम शुरू की है उसे आगे बढ़ाया जाएगा और प्रेम, करूणा, जात पात से परे होकर मानवता के लिए कार्य किया जाएगा। बोर्ड के सभी सदस्य और कार्यकर्ता 24 घंटे आमजन के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम में एक्ट्रेस वी.जे.अमन, निशित कुमार, पूर्व आईएएस पीसी बेरवाल, एमएसएमएसई के विजय कुमार सहित प्रदेशभर से आए आमजन तथा बोर्ड सदस्य शामिल हुए।