Jaipur Literature Festival 2024: फेस्ट में कवयित्री अरुंधति होगी शामिल
Ananya soch: Jaipur Literature Festival 2024
जयपुर, 12 दिसंबर। Jaipur Literature Festival 2024: पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 (Jaipur Literature Festival 2024) का आयोजन 1 से 5 फरवरी को, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा. फेस्टिवल के 17वें संस्करण में दुनियाभर के प्रतिष्ठित लेखक, चिंतक और वक्ता शामिल होंगे.
-फेस्टिवल के पांचों दिन श्रोताओं के लिए होंगे ख़ास
फेस्ट में विचारोत्तेजक वार्ताएं, स्वादिष्ट व्यंजन, बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस के साथ ही, फेस्टिवल के बुकस्टोर और फेस्टिवल बाज़ार से अपनी पसंदीदा किताबें और वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलेगा.
-फेस्टिवल को यादगार बनाने वाले कुछ अहम पॉइंट्स:
अभिव्यक्ति के स्वर: फेस्टिवल में विविध विषयों पर आयोजित सत्रों के माध्यम से, श्रोताओं को दुनिया के कुछ श्रेष्ठ वक्ताओं से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा सुनने को मिलेगी.
-फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ विशिष्ट व्यक्तित्व हैं
साहित्य अकादमी पुरस्कार (Sahitya Akademi Award) से सम्मानित कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम (Poet Arundhati Subramaniam), लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, बुकर प्राइज से सम्मानित उपन्यासकार और नाटककार दमों गल्गुट, पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) से सम्मानित हर्नन डिअज़, पुलित्ज़र से सम्मानित जीवनीकार केय बर्ड, फिजी के भूतपूर्व जज जस्टिस मदन बी.लोकुर, इंटरनेशनल बुकर प्राइज (International Booker Prize) से सम्मानित अनुवादक और कलाकार डेज़ी रॉकवेल, इंटरनेशनल बुकर प्राइज के लिए शोर्टलिस्टेड लेखक, संपादक और अनुवादक डेनियल हान, बैली गिफर्ड प्राइज से सम्मानित कृति, सुपर-इनफिनिट की लेखिका कैथरीन रेंडेल, अभिनेता, लेखक, भूतपूर्व वाइट हाउस स्टाफ मेम्बर और हाल ही में प्रकाशित संस्मरण यू कांट बी सीरियस के लेखक कल्पेन, पुरस्कृत भारतीय अभिनेत्री, प्रोडूसर और क्लिअर्ली इनविजिबल इन पेरिस की लेखिका, कोयल पुरी रिन्चेट, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्लोबल हिस्ट्री के प्रोफेसर और लेखक पीटर फ्रंकोपेन प्रमुख है.
-बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर ही चलने वाला जयपुर म्यूजिक स्टेज (Jaipur Music Stage) अपने श्रोताओं के लिए तीन शानदार शामें आयोजित करेगा. इस मंच पर गायक-गीतकार अलिफ़ (मोहम्मद मुनीम), द तापी प्रोजेक्ट और द रिविजिट प्रोजेक्ट जैसे बैंड, बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रभ दीप, बहुभाषी गीतकार हरप्रीत, मुंबई के संगीतकार सलमान इलाही और उभरता हुआ बैंड वेन चाय मेट टोस्ट अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीतते नजर आएंगे.
इसी के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचों दिन की शुरुआत होगी, दिल को ताजगी और सुकून देने वाले ‘प्रात: संगीत’ के साथ.